4 मकानों में चोरों का धावा, सोने-चांदी के जेवरात,नकदी और 2 बाइक ले उड़े
मंगलवार, 12 जुलाई 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।कस्बे में बीती रात चोरों ने धावा बोलते हुए 4 मकानों में हाथ साफ कर दिया। चोर सोने-चांदी के जेवरात,दो बाइक और कपड़े चुरा ले गए।जानकारी के मुताबिक नवदीप स्कूल के पास वाली गली में रहने वाली गायत्री राजपूत के मकान से चोर सोने का नेकलेस, सोने के 2 जोड़ी कान के झुमके,सोने की 4 चूड़ी,चांदी के पायजेब और 15 हजार नकद चुरा ले गए।मुख्यद्वार से मकान के अंदर घुसे चोरों ने कमरों के बाहर कुंडी लगा दी और कमरे में रखी आलमारी से जेवरात व नकदी चुरा ले गए।सुबह कमरे का किवाड़ नहीं खुलने पर गृह मालकिन द्वारा आसपास रहने वालों को फोन कर किवाड़ खुलवाने पर चोरी होने की जानकारी सामने आई।वहीं विजयसागर तालाब के पास स्थित 3 अन्य मकानों में भी चोरी करने में कामयाब रहे। चोर 2 मकानों में से एक पल्सर व एक सीडी डीलक्स बाइक और 1 मकान से कपड़े चुरा ले गए।सूचना पर मौके पर पहुंची बिजौलियां थाना पुलिस चोरों का पता लगाने में जुटी हैं।