जूना गुलाबपुरा विधालय में भामाशाह ने कक्षा 4 से 12 तक के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विधार्थियो को एक हजार रुपये प्रति छात्र को प्रदान किये!
शनिवार, 16 जुलाई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) रा उ मा वि जुना गुलाबपुरा मे नो बेग डे के दिन विद्यालय की कक्षा 4 से 12 तक के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 1000 रु प्रतिछात्र को भामाशाह रफीक मोहम्मद मंसूरी (टीवी) द्वारा पारितोषिक के रूप में देकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया एवं ओर आगे भी इस प्रकार बच्चो को प्रोत्साहित करते रहने का संकल्प भी किया! विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपने गुरुओ का मंगलतिलक, श्रीफल एवम पेन देकर सम्मान किया,इस अवसर पर विद्यालय की संस्था प्रधान श्रीमती नीतू काकानी ने सभी विद्यार्थियों को अपने गुरु के बताए मार्ग पर चलने की बात कही, संजय जोशी अध्यापक ने गुरु की महिमा ओर जीवन मे गुरु की क्या महत्ता है ,की जानकारी दी,कार्यक्रम प्रभारी श्री मति सुनीता पंचारिया ने उक्त जानकारी दी ,कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती नीरजा भाटी ने किया,इस अवसर पर विनोद त्रिपाठी,सुशीला चौधरी, लीना चौधरी, रिंकू शर्मा,मूलचंद , अजय सिंह,तुलसी राम टेलर, सौरभ सहित मौजूद थे।