-->
वैष्णव समाज द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह 31 जुलाई को आयोजित किया जायेगा!

वैष्णव समाज द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह 31 जुलाई को आयोजित किया जायेगा!

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) वैष्णव बैरागी महासभा केकडी की मीटिंग  सूर्य भगवान के मन्दिर में जगदीश दास सरसडी गेट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।  बैठक में परंपरागत रूप से होने वाली सावन माह में सामूहिक गोठ व प्रतिभा सम्मान समारोह   आयोजन करने का निर्णय लिया गया !  महासभा केकडी के महासचिव गोपाल लाल रणजीतपुरा ने बताया कि समाज की सामूहिक गोठ का आयोजन पवित्र सावन मास में 31 जुलाई रविवार को रखा जाएगा ।  सामूहिक गोठ में समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का जिनके वर्ष 2022 में 75 प्रतिशत से अधिक अंक आये उन सभी का  सम्मान किया जायेगा तथा 
साथ ही वैष्णव समाज के  वरिष्ठ बुजर्ग व्यक्तियों का सम्मान भी  किया जाएगा एवं  विविध प्रतियोगिताएं भी रखी जायेगी , प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा ।
उक्त अवसर पर महासभा के नए अध्यक्ष का चुनाव भी किया जाएगा ।
बैठक में बजरंगदास वैष्णव साकरिया, ओमप्रकाश   स्यार, भेरुदास वैष्णव, महासभा अध्यक्ष बिरदीचंद वैष्णव, जगदीश वैष्णव, नटवरदास, सत्यनारायण, कैलाश वैष्णव, महावीर वैष्णव, श्रीराम वैष्णव, रमेश वैष्णव,बृजकिशोर वैष्णव, किशनगोपाल वैष्णव, गोपीकिशन वैष्णव, रामजस वैष्णव, संजय वैष्णव , राजेश सोडा, दिनेश वैष्णव , मनोज वैष्णव, विजय वैष्णव,  पवन वैष्णव , अनिल वैष्णव , गणेश राधवल्लभी, परमेश्वर टिलावत सहित समाज बन्धु मौजूद थे ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article