पालिका चेयरमैन काल्या ने वार्ड नं 19 में घर घर जाकर पट्टे वितरित किये!
सोमवार, 11 जुलाई 2022
गुलाबपुरा ( रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या द्वारा सोमवार को वार्ड 19 में घर घर जाकर पट्टे वितरण किये गए। पालिकाध्यक्ष सुमित काल्या, पार्षद पूर्णिमा अविनाश मेवाड़ा, मीरा गोपाल प्रजापत ने आवेदकों को घर घर जाकर पट्टे प्रदान किये। इस दौरान रेखा प्रजापत,सुशीला देवी, ,निरंजन,प्रीतम इत्यादि थे।