गुरु पूर्णिमा पर होगा 101 किलो दूध से बालाजी का अभिषेक
सोमवार, 11 जुलाई 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर
पर शिव नेत्र महामंडलेश्वर आचार्य श्री श्री 108 परम पूज्य गुरुदेव बाल योगी अलखनाथ जी औघड़ गुड़गांव (हरियाणा) व अनेकों संतों के सानिध्य में दो दिवसीय पूजा व अभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
महंत हीरा लाल जोगी ने बताया कि इस बार 12 जुलाई प्रातः 9:00 बजे जोगणिया माता शक्ति पीठ पर
विधि विधान के साथ 51 किलो दूध से अभिषेक व पूजा का कार्यक्रम होगा।वहीं 12 जुलाई दिन में 11:00 बजे
101 किलो दूध का अभिषेक मेनाल बालाजी में किया जाएगा।13 जुलाई गुरु पूर्णिमा को मेनाल बालाजी मंदिर प्रांगण में प्रातः 11:00 बजे से संत मिलन समारोह व गुरु पूजन के साथ शिष्य उपदेश एवं भोजन प्रसादी का कार्यक्रम भी रखा गया है।कार्यक्रम स्थल विश्व प्रसिद्ध मठ मेनाल में होंगे।