कन्या महाविद्यालय की ओर बढ़ते कदम, कार्य प्रगति की ओर, किया अंतिम सर्वे, पहूंचे XEN
बुधवार, 1 जून 2022
कन्या महाविद्यालय की ओर बढ़ते कदम
कार्य प्रगति की ओर, किया अंतिम सर्वे, पहूंचे XEN
चित्तौड़गढ़ जिले की बस्सी तहसील में कन्या महाविद्यालय को मूर्त रूप देने के लिए अंतिम सर्वे उदयपुर संभाग के XEN रुडसिको अरविंद माथुर, बस्सी तहसीलदार विपिन चोधरी, बस्सी गिरदावर बस्सी पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव, पंचायत स्टाफ, पार्षद प्रतिनिधि दिनेश सोनी, सौरभ कोठारी, सहित आदि ने कन्या महाविद्यालय की भूमि का अंतिम सर्वे का जायजा लिया।
मेवाड़ न्युज बस्सी चित्तौड़गढ़ से रतन हंसराज