अब पुलिस के खिलाफ में बाजार हुए बंद
2 थानाप्रभारियों व पुलिस कर्मियों के ट्रैप के बाद : पुलिस के खिलाफ हुये व्यापारी : डूंगरपुर बंद
पुलिस द्वारा किये गए भ्रष्टाचार को लेकर डूंगरपुर शहर आज आधा दिन के लिए बंद रहेगा।
जानकारी के अनुसार जिले में दो थाना प्रभारियों सहित दो पुलिस कर्मियों के ट्रैप के बाद व्यापारियों ने खुले शब्दो में कहा कि भ्रष्ट कर्मियों को जिले से बाहर करे।
एसीबी टीम ने रिश्वत राशी लेते पुलिस कर्मियों को ट्रैप किया था । इसको लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के आव्हान पर व्यापारी आज आधे दिन कारोबार बंद रखेगें ।
जानकारी के अनुसार डूंगरपुर में पुलिस की कार्यप्रणाली खराब होती जा रही है और कहीं न कहीं व्यापारी भी परेशानी जेल रहे थे । पुलिस कर्मियों के ट्रैप के बाद व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलकर भ्रष्ट कर्मियों को जिले से बाहर भेजने की मांग रखी और इसी को लेकर आज डूंगरपुर आधे दिन बंद रहेगा ।
दुसरी और राजस्थान एसीबी के डीजी बी.एल.सोनी एंव एडीजी दिनेश एम.एन. ने स्पष्ट कहा कि ट्रैप प्रकरण जांच में कोई भी अधिकारी लिप्त पाया गया तो कार्यवाही होगी।