-->
खामोर गांव में  विद्युत ट्रांसफार्मर में धमाका

खामोर गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर में धमाका

 

शाहपुरा@किशन वैष्णव || क्षेत्र के खामोर गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर में ओवरलोड होने के कारण धमाके के साथ ट्रांसफार्मर फेल हो गया। जिसके चलते हैं गांव के दो तीन मोहल्लों के घरों में विद्युत उपकरण जल गए।

जानकारी के अनुसार खामोर गांव के चारभुजा मंदिर के पास स्थित डीपी में विद्युत तारो के आपस में टकराने और विद्युत ओवरलॉड से ट्रांसफार्मर में धमाका हो गया।

गांव के ब्रह्मपुरी मोहल्ले सहित दो तीन मोहल्ले के फ्रिज कूलर सहित विद्युत उपकरण जल गए और लाइट  गुल हो गई। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को दी।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article