कांग्रेसजनों ने अग्निपथ योजना को युवाओं के साथ छलवा बताते हुए विरोध में धरना प्रदर्शन किया!
सोमवार, 27 जून 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर गुलाबपुरा उपखण्ड कार्यालय के बाहर केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही अग्निपथ योजना के विरोध में सविंधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को नमन कर माल्यार्पण कर सत्याग्रह धरना को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक हगामीलाल मेवाड़ा ने कहा कि केन्द्र सरकार देश के युवाओं के साथ छलावा कर आज के युवाओं को अग्निवीर के नाम पर धोखाधड़ी की जा रही है। पूर्व विधायक मेवाड़ा ने केंद्र सरकार से तुंरत इस योजना को वापस लेना चाहिए। सत्याग्रह धरने को हुरड़ा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़, पूर्व पालिकाध्यक्ष चेतन पेशवानी, महावीर लड्ढ़ा, मधुसुदन पारीक, पार्षद रामदेव खारोल, लोकेन्द्रसिंह, सरिता पारासर, गोवर्धनलाल पारीक, रतनलाल फौजी, सरपँच संघ के अध्यक्ष गोपाल मंडावा, गोपालनाथ, रतनलाल चोरडिय़ा, रफीक मोहम्मद, लक्ष्मी लाल धम्मानी, केदार बैरवा, श्री राम रेगर, पांचूलाल गुर्जर, राजू जूस, हरिकिशन चौधरी, सहित कई वक्ताओ ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर पार्षद पूर्णिमा मेवाड़ा, मीरा प्रजापत, अफजल भाटी,ताराचंद बैरवा, अन्नू खींची,हुरड़ा उपप्रधान शांति देवी प्रजापत, जितेंद्र नागर, कुलदीप परिहार, प्रमोद देव जाट, के, डी मिश्रा,राजमल गुर्जर विरेन्द्र लोढ़ा, निहाल संचेती, सलीम बाबू, एडवोकेट रतनलाल जैन, यूनुस मोहम्मद, राधेश्याम झँवर,फतेहसिंह सौलंकी, मनजीत सिंह,राजकुमार शास्त्री, रामस्वरूप चौधरी,बाबूलाल जी नगर, अविनाश मेवाड़ा, गोपाल प्रजापत, विनोद पुरोहित,चेतन पारासर, धनराज बैरवा, टोनी खारोल, लेखराज बैरवा,हुसैन लौहार, चन्द्रशेखर गुर्जर, करीम पठान, प्रकाश आर्य,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।