-->
पालिका चेयरमैन काल्या ने कब्रिस्तान में बनने वाले हाॅल की नींव रखी!

पालिका चेयरमैन काल्या ने कब्रिस्तान में बनने वाले हाॅल की नींव रखी!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने भीलवाड़ा रोड़ पर स्थित  कब्रिस्तान में बनने वाले हॉल की नींव रखी! नगरपालिका गुलाबपुरा द्वारा आम मुस्लिम समाज गुलाबपुरा कब्रिस्तान में बनने वाले 25 लाख रूपये के हॉल निर्माण व 10 लाख रूपये की मिट्टी भराव के कार्य का नगरपालिका चैयरमेन  सुमित  काल्या द्वारा शुभारम्भ किया गया! पालिका चेयरमैन काल्या ने बताया कि शहर के खारी नदी मुक्तिधाम पर 25 लाख के कार्य का शुभारंभ पहले किया जा चुका है जो कार्य गति पर है एवं बहुत जल्द ही गुलाबपुरा में शव वाहन आने वाला है । शहर में चारों तरफ रोड नालियों का काम चल रहा है वर्षों पुरानी समस्या जो ना किसी को दिखी ना किसी के पास समाधान था शहर में पानी भराव की । पिछले कई सालों से नाले का निर्माण तो दूर की बात उनकी सफाई तक नहीं हुई अब जब गुलाबपुरा में चारों तरफ काम चल रहे हैं तो इन विकास कार्यों को बंद कराने के लिए रोज नए हथकंडे अपनाए जा रहे है, मगर कार्य अपनी गति पर चलता रहेगा। जिससे चारों तरफ नाला निर्माण होने के बाद में शहर में पानी भराव की समस्या से नगर वासियों को निजात मिलेगी। नगर पालिका चेयरमैन सुमित  कालिया ने कहा बिना किसी भेदभाव के  विकास होता रहेगा इस दौरान  पार्षद रामदेव खारोल,गोपाल प्रजापत, अविनाश  मेवाड़ा, गुड्डू भाई ,अफजल भाई ,सलाम भाई , गुलजार भाई,सरजामा मस्जिद सदर पप्पू भाई,सदर इलयास भाई, सदर मुन्ना भाई,हाजी गफ्फार , मुस्तकीम  माड़साब,दाऊद ,भय्या भाई,ऐड़ी खान, मुबारिक बागवान उम्मेद खां, रहीस कुरैशी, सलीम मंसूरी, असलम लुहार, रज्जाक मंसूरी,असलम कुरेशी, इमरान कुरैशी, हारून कुरेशी, शाहिद कुरैशी, मीहम्मद हुसैन शाह, शरफू लुहार व समाज के  गणमान्य लोग मौजूद थे !

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article