उपेक्षा का शिकार प्राचीन कुंड, पानी दूषित होने से मर रही मछलियां
मंगलवार, 14 जून 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय के पास स्थित प्राचीन कुंड का पानी दूषित हो जाने से इन दिनों लगातार मछलियां मर रही हैं।इसकी दुर्गंध से आसपास रहने वालों और यहां से गुजरने वाले राहगीरों को परेशान हैं।ग्रामीणों की शिकायत पर दो दिन से ग्राम पंचायत के सफाई ठेकेदार द्वारा कुंड से मृत मछलियों को बाहर निकाला जा रहा हैं।मालूम हो कि वर्ष 2015-16 में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के तहत ग्राम पञ्चायत द्वारा करीब 3 लाख 65 हजार रुपए खर्च कर कुंड की मरम्मत करवाई गई थी।इसके बाद आमजन द्वारा पानी का उपयोग किया जाने लगा था।लेकिन इसके बाद कुंड की सार-सम्हाल और सफाई पर ध्यान नहीं दिए जाने से पानी फिर से दूषित हो गया हैं। आज लाखों रुपए खर्च कर के भी ऐसे विशाल कुंड का निर्माण नहीं करवाया जा सकता हैं।कुंड के वास्तुशिल्प की खास विशेषता हैं कि चारो तरफ की सीढ़ियों पर जल स्तर एकदम समान रहता हैं।इसमें आधा सेमी का अंतर भी नहीं होता हैं।लोगों का कहना हैं कि समय-समय पर अगर कुंड की सफाई होती रहे और दूषित पानी को खाली करवाया जाए तो गर्मी के दिनों में पानी की किल्लत से आमजन को राहत मिल सकती हैं।