स्टे वायर में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आने से भैंस की मौत
शुक्रवार, 17 जून 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।पचानपुरा-आरोली में मुख्य मार्ग पर स्थित विद्युत पोल के स्टे वायर में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आने से एक भैंस की मौत हो गई।मोहन गुर्जर ने बताया कि बारिश के मौसम में हर साल विद्युत पोल और स्टे वायर में आने वाले करंट की वजह से कई मवेशियों की मौत हो जाती हैं।इसके बावजूद भी विद्युत विभाग द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता हैं।पचानपुरा में शुक्रवार को स्टे वायर में करंट आ जाने से भगवत सिंह की भैंस मर गई।बारिश शुरू हो चुकी हैं, ऐसे में ग्रामीणों ने जनहानि की आशंका को देखते हुए विद्युत विभाग से इसे तुरंत ठीक करवाने की मांग की गई हैं।