आम मुस्लिम समाज ने बीजेपी प्रवक्ता के विरोध में प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा!
शुक्रवार, 10 जून 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आम मुस्लिम समाज गुलाबपुरा द्वारा बी जे पी प्रवक्ता नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल के खिलाफ महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा! ज्ञापन में बताया कि दोनों के द्वारा पैगम्बर मोहम्मद साहब की शान में अनर्गल बात कही जिसका पूरे मुस्लिम समाज मे आक्रोश है, इसके विरोधी में सैकड़ों की संख्या में लोग एसडीएम कार्यालय पहुँच कर राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन दिया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की !
इस मौके पर जामा मस्जिद सदर पप्पू भाई ,सदर ईलयास भाई, सदर मुन्ना भाई,नायब सदर मोहम्मद रहीस कुरेशी,पूर्व सदर सत्तार , पार्षद सलीम बाबू, पार्षद गुड्डू कुरेशी,पार्षद शरीफ गौरी, पार्षद अफजल भाटी, साजिद पठान, पूर्व पार्षद आरिफ मंसूरी,रज्जाक मंसूरी,इरफान नीलगर,शेरू ठेकेदार,नदिम कुरेशी, जावेद शेख,हुसेन लुहार, हारून कुरेशी,अब्बास अशरफ अब्बासी,जाकिर रंगरेज व मुस्लिम समाज के सभी गणमान्य लोग मौजूद रहे!