भाजयुमो ने मनाया योग दिवस, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर तड़के पहूंचे बस्सी बांध
मंगलवार, 21 जून 2022
भाजयुमो ने मनाया योग दिवस
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर तड़के पहूंचे बस्सी बांध
मेवाड़ न्युज @ बस्सी चित्तौड़गढ़ से रतन हंसराज
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुरेश गाडरी के आतिथ्य व मण्डल अध्यक्ष यशवन्त पुरोहित की अध्यक्षता में बस्सी मण्डल की पालका इकाई पर बस्सी बांध पर
योग कार्यक्रम आयोजित हुआ
योग के दौरान जिला उपाध्यक्ष जगदीश भांड, पंचायत समिति सदस्य छोटू लाल धाकड़, जगदीश मीणा, मण्डल मंत्री ओम प्रकाश रेगर, कमलेश रेगर, मुकेश रेगर, सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।