-->
भाविप शाखा के नौ दिवसीय अभिरुचि शिविर का हुआ समापन!

भाविप शाखा के नौ दिवसीय अभिरुचि शिविर का हुआ समापन!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भारत विकास परिषद शाखा गुलाबपुरा के तत्वाधान में राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे नौ दिवसीय अभिरुचि शिविर का समापन गुरुवार को समाजसेवीका  श्रीमती कांता तोषनीवाल के मुख्य आतिथ्य एवं श्रीमती प्रेमलता तोषनीवाल के विशिष्ठ आतिथ्य  में मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन व राष्ट्रगीत के साथ  हुआ। शिविर में कुल 9 विधाओं में 475 बच्चों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। समापन   समारोह में सूर्य नमस्कार, योगा ,डांस ,मार्शल आर्ट, जुम्बो डांस आदि का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन महिला प्रमुख पिंकी शर्मा ने प्रस्तुत किया। सभी विधाओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।सभी प्रशिक्षक/प्रशिक्षिकाओं  को अभिनंदन पत्र एवं प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। बच्चों द्वारा क्ले आर्ट ,सॉफ्ट टॉयज पेपर वर्क , मेहंदी इत्यादि विधाओं में बनाई गई । योग शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त डा निर्मला माहेश्वरी  ने अपना अनुभव सुनाया। इस अवसर पर प्रांतीय संयोजक केडी मिश्रा, प्रांतीय संयोजक महावीर सोनी, अध्यक्ष सुधीर पारीक, महिला प्रमुख पिंकी शर्मा, शिविर प्रभारी मंजू लक्षकार, शिविर सह प्रभारी दिनेश छतवानी, सोनिया शर्मा, संस्कार प्रमुख भगवती मुंदड़ा, सेवा प्रमुख संपत व्यास , पूर्व सचिव अरुण जैन, शिव डाड, यशोदा शर्मा, संगीता सोनी, बुद्धि प्रकाश शर्मा, सुनीता पचारिया,वरिष्ठ सदस्य रतनलाल लक्षकार,  सत्यनारायण ऐरन, रमेश सोनी मौजूद थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। संचालन मनोज आसोपा ने किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article