ग्राम गागेडा राजकीय चिकित्सालय में भामाशाह ने पानी की मोटर भेट की!
शनिवार, 18 जून 2022
गुलाबपुरा ( रामकिशन वैष्णव) ग्राम गागेडा राजकीय चिकित्सालय में भामाशाह ने पानी की मोटर भेट की! ग्राम के सेवानिवृत्त सीनियर नर्सिंग ऑफिसर नौरत जीनगर द्वारा अस्पताल में पानी की मोटर भेंट की!
पूर्व में अस्पताल के स्टाफ ने भामाशाह समाजसेवी नोरत जीनगर को विगत कई समय से अस्पताल में पानी की मोटर नही होने की समस्या के बारे में बताया था,जीनगर ने इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए सभी स्टॉफ को आश्वस्त किया था, शनिवार को
जीनगर द्वारा अस्पताल को पानी की मोटर सौंपने पर सभी स्टॉफ एवम ग्रामवासियों ने धन्यवाद एवम आभार ज्ञापित किया,इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र शर्मा,नर्सिंग ऑफिसर मीनाक्षी त्रिपाठी,एएनएम सुमित्रा पुरोहित सहित ग्रामवासी मौजूद थे!