-->
दो बाड़ों में आग लगने से प्लास्टिक पाइप,कड़बी व खाखला जल कर खाक

दो बाड़ों में आग लगने से प्लास्टिक पाइप,कड़बी व खाखला जल कर खाक


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।थाना क्षेत्र के भूति ग्राम में दो बाड़ों  में आग लगने से अफरातफरी मच गई।आग की लपटें और धुंआ उठता देख कर ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए।फोन कर आसपास से पानी के टैंकर मंगवाए गए और डेढ़-दो घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।ग्रामीण मनीष गुर्जर ने बताया कि करीब 11 बजे भगवान लाल और सुरेश सेन के पास-पास स्थित बाड़ों में अचानक आग लग गई।जिससे बाड़ो में पड़े सिंचाई करने के करीब 300 प्लास्टिक पाइप और कड़बी व खाखला  जल कर खाक हो गए।वहीं लोहे के टीन शेड और लोहे की एंगल भी आग की वजह से क्षतिग्रस्त हो गए।आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया हैं।गनीमत रही कि ग्रामीणों की सजगता से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। आग दूसरे बाड़ों तक पहुंचती  तो बड़ा नुकसान होने की संभावना थी।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article