पूर्व पार्षद ने क्षत्रिय राजपूत महासभा में की समर्पण राशि भेट!
सोमवार, 20 जून 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजपूत समाज द्वारा राजपूत सामाजिक सेवा कार्यों हेतु संचालित अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट में दातार सिंह नरूका (सराना वाले) ने राजपूत समाज हित में किए जा रहे कार्यों के लिए ₹21000 की राशि समर्पण की । दातार सिंह ने क्षेत्र में ट्रस्ट द्वारा राजपूत समाज के हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए आम राजपूत समाज को संगठित होकर समाज में व्याप्त कुरीतियों, रूढ़ीवादी परंपराओं, नशा त्यागने, लैंगिक समानता रखने सहित अपने नौनिहालों को संस्कारित शिक्षा दिलवाने के लिए अपील की। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौड़ जामोला ने दातार सिंह जी का धन्यवाद एवं आत्मीय आभार प्रकट करते हुए बताया कि ट्रस्ट आप जेसे सेवाभावी वरिष्ठ सरदारों के सहयोग एवं मार्गदर्शन में ही समाज की सेवा के लिए अग्रसर रहेने व सहयोग की भावना से ट्रस्ट में नई ऊर्जा का संचार होने की बात बताते हुए सामाजिक व्यक्तियों से राजपूत छात्रावास के लिए आर्थिक सहयोग देने का आह्वान किया।
ट्रस्ट के जिला सह संगठन मंत्री व तहसील अध्यक्ष मंगल सिंह राणावत रासेड ,गोपाल सिंह गुलाबपुरा , केसर सिंह सथाना, महावीर सिंह खारी का लांबा, मान सिंह शेखावत, नरेन्द्र सिंह ,अमर सिंह, बलवीर सिंह, गजेंद्र सिंह राठौड़ ,कुलदीप सिंह, नवल सिंह ,महेंद्र सिंह सोलंकी, भंवर सिंह राजावत, वीरेंद्र सिंह राठौड़ , गोपाल सिंह सहित मौजूद थे!