सब्जीमंडी की बिजली काटने से परेशान व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन
बुधवार, 1 जून 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। सब्जीमण्डी का विद्युत कनैक्शन काटने से परेशान फल-सब्जी विक्रेताओं ने उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी को ज्ञापन सौंप कर ग्राम पञ्चायत के ग्राम विकास अधिकारी पर परेशान करने का आरोप लगाया।ज्ञापन में बताया कि भरी गर्मी में लाइट काटने से फल-सब्जी विक्रेताओं को परेशान होना पड़ रहा हैं।विक्रेताओं द्वारा प्रतिदिन 50 रुपए टेक्स दिया जाता हैं।जिसमें 30 रुपए लाइट और 20 रुपए पंचायत टेक्स के शामिल हैं।सब्जी विक्रेताओं द्वारा कुछ समय के लिए सब्जीमंडी बन्द कर विरोध जताया गया।जानकारी में सामने आया कि कुछ सब्जी-फल व्यापारियों द्वारा लाइट व टेक्स समय पर नहीं देने के कारण बिजली काटने की नौबत आई।