विद्यालय में कम्प्यूटर एवं अन्य उपकरण चोरी के मामले में तीन युवक गिरफ्तार
सोमवार, 13 जून 2022
विद्यालय में कम्प्यूटर एवं अन्य उपकरण चोरी के मामले में तीन युवक गिरफ्तार
मेवाड़ न्युज @ बस्सी चित्तौड़गढ़ से रतन हंसराज
बस्सी तहसील के घोसुण्डी राजकीय विद्यालय में कम्प्यूटर व अन्य उपकरण चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया
जिनसे चोरी का माल भी किया बरामद।
बस्सी थानाधिकारी गणपत सिंह ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाचार्य दिलीप जैन ने रिपोर्ट दी, जिसमें बताया गया कि 7 जून को विद्यालय स्टाफ विद्यालय में पहुंचा, तो विद्यालय के ताले टूटे हुए मिले।
तथा अन्दर देखने पर पता चला की अज्ञात विद्यालय से कम्प्यूटर, प्रिंटर, यूपीएस एवं माउस आदि उपकरण उठाकर ले गए।
रिपोर्ट पर पुलिस ने एक टीम गठित की जिसमें स.उ.नि. रईस मोहम्मद के नेतृत्व में कांस्टेबल हरप्रीत, कांस्टेबल मटुल, कांस्टेबल रामनिवास की टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों से पुछताछ की।
टीम ने सुनिल पुत्र धनराज मीणा, मनोहर पुत्र देवीलाल मीणा, संदीप पुत्र माधव लाल बैरवा निवासी घोसुण्डी को गिरफ्तार किया।
वहीं तीनों आरोपियों ने पुछताछ के दौरान चोरी की वारदात करना स्वीकार किया ।
जिनसे चोरी गया कम्प्यूटर, प्रिंटर, युपीएस एवं माऊस बरामद कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।