भाजपाई ने डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया!
गुरुवार, 23 जून 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)भाजपा मंडल ने भाजपा नेता धनराज गुर्जर के सानिध्य में,डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित कर, श्रद्धांजलि दी एवं,याद किया।
भाजपा नेता सूरज करण तेली ने बताया की शीर्ष नेतृत्व निर्देशानुसार प्रदेश में अनवरत चल रहे कार्यक्रम निमित्त डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर मोती नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश कार्य बैठक समिति सदस्य एवं नेता प्रतिपक्ष धनराज गुर्जर के सानिध्य में ,डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर ,पुष्पांजलि अर्पित कर ,दीप प्रज्वलित कर, श्रद्धांजलि दी गई तथा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अमर रहे ,भारत माता की जय ,जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है ।,के उदघोष लगाये! भाजपा नेता धनराज गुर्जर ने, कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को बताया कि, जन संघ के अध्यक्ष, स्वर्गीय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ,अखंड भारत का स्वप्न देखते हुए कहा करते थे कि, कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत एक है ,और एक भारत में दो निशान ,दो विधान ,दो प्रधान ,नहीं चलेंगे नहीं चलेंगे और भारतीय जनसंघ ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नेतृत्व में, कश्मीर एवं राष्ट्रीय अखंडता के मुद्दे पर आंदोलन छेड़ा और कश्मीर को किसी भी प्रकार का विशेष का अधिकार देने ,परमिट व्यवस्था ,आर्टिकल 35a, धारा 370 का विरोध करते हुए, पैदल ही कश्मीर की ओर तिरंगा लिये चल पड़े। और कश्मीर की सीमा में पहुंचते हैं उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया ,जहां उनकी रहस्यमई परिस्थितियों में मृत्यु हो गई।उनके बलिदान को यह देश कभी न भूल पायेगा।
गुर्जर ने बताया की नरेंद्र मोदी के प्रधानमन्त्री बनने के बाद उज्ज्वला योजना,जन धन योजना,स्वच्छ भारत,मेक इन इण्डिया,फ्री वैक्सिनेशन,कोरोना काल में 80 करोड़ लोगो को मुफ़्त राशन,राम मन्दिर निर्माण,काशी विश्वनाथ कॉरिडोर ने देश में स्वर्णिम काल ला दिया।
देश महाशक्ति के रूप में उभरा।भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं वाइस चेयरमैन सांवर नाथ योगी ने कहा की, भारत का मुकुट कहा जाने वाला स्वर्ग से सुंदर कश्मीर को,आर्टिकल35a, धारा 370 हटा कर, विकास की मुख्यधारा में लाने का ,घाटी में शांति व्यवस्था कायम करने का ,कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बनने के बाद ही संभव हो पाया। आज कश्मीर में आतंकवादी घटनाएं ,पत्थर फेंकने कीघटनाये,समाप्त होने की ओर है।नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में
पूरा देश विकास की ओर आगे बढ़ रहा है।
इस दौरान महामंत्री रघुवीर वैष्णव, आईटी सेल नगर अध्यक्ष सोमेश्वर पांडे, राजीव शर्मा, राहुल सेन, योगेश खटीक, महेंद्र खटीक, सोनू प्रजापत, रामजीवन, लादू माली, प्रभु भाई ,कमल, गोपाल ,अरविंद ,लॉर्ड देवी, कांता देवी, गीता देवी, संतोष देवी, रामधन धोबी, लालचंद खटीक, सुनील खटीक, संजू सेन ,अशोक प्रजापत सहित पदाधिकारी मौजूद थे।