-->
बुनियादी साक्षारता एवं संख्या ज्ञान शिक्षक प्रशिक्षण शिविर आयोजित!

बुनियादी साक्षारता एवं संख्या ज्ञान शिक्षक प्रशिक्षण शिविर आयोजित!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय इंदिरा कॉलोनी गुलाबपुरा
 में  शिक्षा विभाग की ओर से बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान शिविर का आयोजन हुआ!  शिविर  में मुख्य अतिथि पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ व , अध्यक्षता cbeo सत्यनारायण नागर,एवं acbeo रवीन्द्र  जांगिड़ , आरपी  शान्ति लाल जीनगर, देवेन्द्र जोशी ने वीणा वादिनी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत  किया गया। प्रधान राठौड़ ने कहा कि 
शिक्षक ही वह व्यक्ति है जो बालक के व्यक्तित्व का  सर्वाङगीण विकास कर उसमे अच्छे मूल्यों और आदर्शों को विकसित करता है जिससे कि वो आगे चलकर देश के उत्तम नागरिक बनें और देश की उन्नति एवं विकास में अपना योगदान दे सकें। शिक्षकों के कन्धों पर बहुत बड़ा उत्तरदायित्व होता है। वास्तव में, वे ही देश के भाग्य-निर्माता होते हैं,शिक्षक ही समाज को नई दिशा प्रदान करते हैं एवं सरकारी एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी  आमजन को पहुंचा कर लाभ लेने के लिए प्रेरित करते हैं ।
Cbeo नागर  ने शिविर आयोजित के उद्देश्यों व नई शिक्षा नीति के बारे में सदन को बताते हुए मनोयोग से प्रशिक्षण लेकर प्रशिक्षण को सफल बनाने की अपील की।
नरपत सिंह राठौड़ एसआरजी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया की छ दिवसीय  शिविर में दो बेच मे  90 संभागी भाग लेगें। इस दौरान
आरपी  गोपाल लाल भील, बाबू लाल रेगर,राम किशोर चंडक, कृष्ण गोपाल शर्मा मौजूद थे । मंच संचालन सुरेश कुमार रेसावल प्रधानाध्यापक  ने किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article