सोशलमीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वालों पर होगी शख्त कार्यवाई = थानाधिकारी चौधरी
गुरुवार, 16 जून 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय पुलिस थाने में एसडीएम विकास मोहन भाटी व थानाधिकारी गजराज चौधरी के सानिध्य में सीएलजी की बैठक आयोजित की गई! बैठक में एसडीएम भाटी एवं थानाधिकारी गजराज चौधरी ने सभी सीएलजी सदस्यों से कहा कि सोशलमीडिया पर धर्म के नाम पर अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ शख्त कार्यवाई की जायेगी एवं छोटे छोटे बच्चों का ध्यान रखें, वो मोबाइल पर ऐसे मैसेज नहीं डाले जिससे किसी समुदाय, समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचे! तथा किसी भी प्रकार की बात हो तो शीघ्र थाने में सुचित करें! " सीएलजी सदस्यों ने ट्राफिक पुलिस लगाने व पुलिस गश्त बढाने, बीट कांस्टेबल की जानकारी दिलाने सहित मांग की गई! बैठक में एस आई राजेश तिवारी, एएसआई नेतराम, पार्षद रामदेव खारोल, अविनाश मेवाडा, सुनिल तोषनीवाल, अमर सिंह चौहान, विकास आचार्य, अशोक अजमेरा, उम्मेद खां, मुन्ना भाई, राईस मोहम्मद, केदार बैरवा, सहित ग्रामीण क्षेत्र के सीएलजी सदस्य सहित मौजूद थे!