-->
टूटी नालियां बन रही हादसे का सबब,आए दिन चोटिल हो रहे वाहन चालक, फंस रहे वाहन

टूटी नालियां बन रही हादसे का सबब,आए दिन चोटिल हो रहे वाहन चालक, फंस रहे वाहन



बिजौलियां(जगदीश सोनी)।कस्बे के वार्ड 18 में छोटा दरवाजा के पास चंबल परियोजना की पाइप लाइन डालने की वजह से  क्षतिग्रस्त हुई नालियों की  मरम्मत करीब 4 माह गुजर जाने के बाद भी नहीं करवाए जाने से वार्डवासी और यहां से गुजरने वाले वाहन चालक परेशान हैं।सोमवार को भी कस्बे में इंडेन गैस सप्लाई करने के लिए आया वाहन नाली में फंस जाने से अनियंत्रित हो गया और गैस की टँकीया सड़क पर बिखर गई।वहीं एक टैम्पो भी टूटी नाली में  फंस जाने की वजह से पलट गया।गौरतलब हैं कि ये एक व्यस्त मार्ग हैं जिस पर अल सुबह से लगा कर देर रात तक वाहनों की आवाजाही लगी रहती हैं।वार्डवासी रतन लाल जोशी ने बताया कि इन टूटी नालियों में कभी हाथ ठेले तो कभी चौपहिया वाहनों के फंसने के नजारे आए दिन देखने को मिलते हैं। अब तक कई दुपहिया वाहन चालक इन नालियों की वजह से गिर कर चोटिल हो चुके हैं।इसके बावजूद टूटी हुई नालियों की मरम्मत को लेकर ठेकेदार और ग्राम पंचायत अभी भी मौन साधे हुए हैं। इन नालियों पर बिना सीमेंट में पैक करवाए डाली गई लोहे की जालियां भी मुसीबत का सबब बनी हुई  है।कस्बेवासियों ने ग्राम पंचायत से जल्द ही नालियों की मरम्मत करवाने की मांग की हैं।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article