हुरडा श्री बालाजी मंदिर पर कलश विविध धार्मिक आयोजन के साथ स्थापित किया!
शनिवार, 4 जून 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम हुरडा
धर्मनगरी में बडिया वाले बालाजी के मंदिर पर कलश स्थापना विविध धार्मिक आयोजन के साथ श्री चेतन दास जी महाराज श्री राम मंदिर के सानिध्य में हुई! धार्मिक आयोजन के तहत शनिवार सुबह 81 गावों की हरिबोल प्रभात फेरी निकाली गई जिसका विभिन्न जगहों स्वागत किया गया ! धार्मिक आयोजन में विधायक जब्बर सिंह सांखला, हुरड़ा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ एवं पंचायत समिति सदस्य गणेश देवासी सहित जनप्रतिनिधियों का श्री बालाजी
मंदिर कमेटी के सदस्यों व भक्तों द्वारा स्वागत किया गया! प्रधान राठौड़ ने मंदिर गली में सीसी पेवर ब्लॉक लगवाने की घोषणा की ! इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि कैलाश जाट,
समाजसेवी गजराज चोधरी, रतन लक्ष्काकार, अध्यापक संपत व्यास पुजारी सांवर लाल माली,छीतर माली, बालू राम माली, बिजली विभाग घीसु बलाई, रोडू जाट, संचित दाधीच सहित हजारों लोग मौजूद थे।