वैष्णव बैरागी समाज के मीडिया कर्मीयो का सम्मान समारोह आयोजित!
मंगलवार, 14 जून 2022
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) वैष्णव बैरागी समाज के वैष्णव मिडिया ग्रूप का सम्मान समारोह आयोजित हुआ ! मीडिया सम्मान समारोह में वैष्णव समाज के मीडिया, चेनल से जुड़े हुए लोगों व अतिथियों का स्वागत सम्मान अभिनंदन किया गया! सम्मान समारोह अजमेर अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुंदर हरिद्वार व जयपुर प्रान्तीय वैष्णव समाज के नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष महेश चंद वैष्णव, राष्ट्रीय सेवा संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष चेतन कुमार वैष्णव देवली, वरिष्ठ सम्पादक, लेखक हस्तीमल रामावत अहमदाबाद, युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तम वैष्णव, वरिष्ठ सम्पादक, लेखक गोपाल स्वरूप वैष्णव भीलवाड़ा, बीके बैरागी भीलवाड़ा, वैष्णव शक्ति के प्रधान संपादक, श्रीराम जी लाल वैष्णव , वैष्णव मार्तण्ड पत्रिका के सम्पादक सत्यनारायण वैष्णव अजमेर, महासभा के संगठन मंत्री उमाशंकर वैष्णव बिजौलिया, जिला परिषद सदस्य खुशी राम वैष्णव कादेडा के आतिथ्य में हुआ! बिजयनगर, गुलाबपुरा के वैष्णव समाज के पदाधिकारीयो द्वारा अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया! कार्यक्रम में वैष्णव समाज के मीडिया पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े वैष्णव स्वर के महेश वैष्णव भीलवाड़ा, मुकेश वैष्णव देराठू, परमेश्वर वैष्णव, गणेश वैष्णव वैष्णव चेनल केकडी, सत्यनारायण वैष्णव जेठाना,
महावीर वैष्णव भीलवाड़ा, अक्षय वैष्णव बारनी, शिवराज वैष्णव, किशन वैष्णव बिजयनगर, सहित पत्रकारों, सम्पादकों, मीडिया कर्मीयो का वैष्णव मीडिया ग्रूप के एडमिन रामकिशन वैष्णव,भीनाय चौरासी मंडल अध्यक्ष रामेश्वर दास सनोदिया, भीलवाड़ा महासभा अध्यक्ष बालमुकुंद कटार, एडवोकेट गोपाल लाल वैष्णव, बिजयनगर समिति अध्यक्ष राजाराम, राधेश्याम वैष्णव, पूर्व प्रधान कन्हैया लाल वैष्णव, हुरडा तहसील अध्यक्ष कृष्ण गोपाल वैष्णव, महंत मिठूदास वैष्णव, राधेश्याम वैष्णव धूणी, गुलाबपुरा अध्यक्ष परसुराम वैष्णव, दीपक वैष्णव, रघुवीर प्रसाद वैष्णव, नंदलाल वैष्णव,राधेश्याम वैष्णव, बालचंद वैष्णव, सहित ने सभी का स्वागत सम्मान किया! एवं नवनिर्वाचित जयपुर प्रान्तीय अध्यक्ष महेश चंद वैष्णव का भी अभिनंदन किया! सम्मान समारोह में सभी वक्ताओं ने समाज में मीडिया की महत्ती भूमिका व जनहित में सच्ची बात सबके सामने उजागर करने एवं निष्पक्ष खबरें से रुबरु कराने हेतु कहा! कार्यक्रम में नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या, हुरडा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़, पूर्व चेयरमैन चेतन पेशवानी, भाजपा नेता प्रतिपक्ष नेता धनराज गुर्जर, पार्षद रामदेव खारोल, , विवेकानंद वैष्णव देवली, रीजनल प्रेस क्लब अध्यक्ष टीकम हेमनानी, एडवोकेट परमेश्वर शर्मा, फिरोज खान, प्रधानाचार्य सत्यनारायण अग्रवाल, सम्पत व्यास, सहित गणमान्यजन मौजूद थे!