ग्राम खारी का लाम्बा में जीवन ज्योति रक्तदाता समूह के तत्वावधान में शिविर आयोजित किया जा रहा है !
रविवार, 19 जून 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम खारी का लाम्बा में जीवन ज्योति रक्तदाता समूह के तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है! शिविर रक्तवीर स्व.श्री शम्भू लाल भारती व स्व. श्री शक्ति सिंह राठौड़ की पूण्यतिथि पर श्रद्धांजलि रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है ! राजकीय उच्च माध्यमिक में आयोजित शिविर में हुरडा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़, पूर्व पालिका चेयरमैन नेता प्रतिपक्ष धनराज गुर्जर, पूर्व जिला परिषद सदस्य हनुमंत सिंह राठौड़, सहित ने शिविर में पहुँच कर रक्तदाताओं का हौसला अफ़ज़ाई किया! शिविर शाम चार बजे तक चलेगा! युवा लोग बढ चढ कर रक्तदान कर रहे हैं!