ग्रामीणों ने अच्छी बारिश के लिए देवी देवताओं की पूजा की!
रविवार, 19 जून 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा तहसील के ग्राम भोजरास में रविवार को ग्राम वासियों ने अच्छी बारिश के लिए खेड़ा देवता की पूजा अर्चना कर कामना की! ग्रामीणों ने गांव के सभी देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर इंद्र भगवान से अच्छी बारिश की कामना की! इस दौरान
भोपा श्री घेवर गुर्जर, देवनारायण पुजारी कमलेश गुर्जर, गांव के जगदीश टेलर, दुर्गेश चौधरी, रामस्वरूप जाट, रामराज खारवाल, भोपाल सिंह गहलोत, ब्रह्मा लाल, गंगाराम खारोल, गोपाल जाट
शंकर भगवान के पुजारी संतोष नाथ, सांवर दरोगा राहुल पुरी, शंकर इत्यादि मौजूद थे!