-->
गुलाबपुरा में द मार्ट मॉल का हुआ शुभारंभ!

गुलाबपुरा में द मार्ट मॉल का हुआ शुभारंभ!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय   सदर बाजार में  पेशवानी परिवार के "द मार्ट" मॉल का शुभारंभ समारोह पूर्वक हुआ ।  पेशवानी परिवार के तेजुमल, सतीश, चेतन, कन्हेयालाल, श्यामसुन्दर , राजकुमार पेशवानी,  ने अतिथियों का स्वागत किया। द मार्ट के  जय पेशवानी  ने बताया कि  मार्ट  पर सभी प्रकार की उच्च क्वालिटी की  घरेलू किराना सामग्री  ड्राई फ्रुट, आइसक्रीम , कोल्ड ड्रिंक सहित घरेलु क्रोकरी भी उपलब्ध रहेगी।  शहर में यह पहला तीन मंजिला मार्ट  है जहां एक ही छत के नीचे कई प्रकार की घरेलू खाद्य सामग्री इत्यादि उपलब्ध होंगे । इस अवसर पर हुरडा  प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ , पालिका अध्यक्ष सुमित काल्या, पूर्व पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर , करतार सिंह राठौड़, चेतन भूरानी सहित  पार्षदगण  व  गणमान्य नागरिक  ने शुभकामनाएं दी। 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article