बिटिया के जन्मदिवस पर गौशाला में हरा चारा डाला व वृक्षारोपण किया!
रविवार, 12 जून 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष तेजेंद्र गुर्जर की बिटिया अम्बिका पंवड के जन्मदिन के अवसर पर श्री विजय गौ शाला गुलाबपुरा में गायों की पूजा कर गुड़ खिलाया एवं गौ शाला के कर्मचारियों श्रमिकों को माल्यार्पण कर दुपट्टा पहनाते हुए पौधारोपण किया व सभी को इस वर्षा ऋतु में पाँच पौधे लगाने के लिए संकल्प भी दिलाया ! इस मौक़े पर श्री विजय गौशाला व्यवस्थापक सांवर सिंह रावणा राजपूत, रामप्रसाद सेन, मंडल महामंत्री हुरड़ा रामदयाल जाट ,रणजीत गुर्जर ,श्रवण लाल गुर्जर ,शक्ति सिंह, राहुल गुर्जर, महावीर ,मेवाराम, बाबूलाल ,हाथीराम, सुखदेव ,राकेश, कैलाश, रामदेव ,विनोद पुरोहित, शैलेश सिंह, अविजित रोहित मीणा लोकेश गुर्जर सहित लोग मौजूद थे !