-->
निर्जला एकादशी पर रखे उपवास,मंदिरों में चढ़ाए जलपूरित कलश

निर्जला एकादशी पर रखे उपवास,मंदिरों में चढ़ाए जलपूरित कलश


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।निर्जला एकादशी पर महिला-पुरुषों ने दिन भर बिना जल पिए उपवास रखा।विष्णु सहस्रनाम का पाठ,द्वादश अक्षर मन्त्र ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जप कर  एकादशी की कथा सुनी और मंदिरों में जा कर दर्शन किए।साथ ही ठाकुर जी को जल पूरित कलश और फल भेंट किए।इसके बाद जल ग्रहण किया।कस्बे समेत ऊपरमाल क्षेत्र से आई महिलाओं ने मंदाकिनी महादेव मंदिर,चारभुजा मन्दिर,सालम बिहारी मंदिर समेत सभी  विष्णु मंदिरों में भजन-कीर्तन किया और कलश चढ़ाए।आचार्य शांतिलाल जोशी ने बताया कि ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष में आने वाली निर्जला एकादशी का उपवास करने से वर्ष भर की सभी एकादशियों के उपवास का फल मिलता हैं।शास्त्रों में इसकी महिमा बताते हुए कहा कि इस एकादशी उपवास का पुण्य समस्त तीर्थों और दानों से अधिक हैं।इसका उपवास करने वाले को विष्णुलोक की प्राप्ति होती हैं।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article