अमृत सरोवर महोत्सव के तहत कार्य का शुभारंभ किया गया!
शुक्रवार, 17 जून 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राज्य सरकार के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ग्राम पंचायत जालखेडा में कार्य शुरू हुआ! ग्राम पंचायत जाल खेडा के तालाब पर मुख्य अतिथि पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, उप प्रधान शांति देवी प्रजापत, सरपंच सजनी देवी भील, उपसरपंच राजमल गुर्जर द्वारा तालाब पर पैच वर्क एवं सौंदर्य करण का कार्य का शुभारंभ हुआ । ग्राम विकास अधिकारी मूलचंद बलाई ने बताया कि उक्त स्थान पर नरेगा योजना के अंतर्गत पेचिंग वर्क ,सुंदरीकरण एवं पौधारोपण किया जाएगा । मौके पर कनिष्ठ सहायक बन्ना लाल भील, कुनणा प्रजापत, वार्ड पंच हरी किशन गुर्जर, जीवराज गुर्जर रमेश प्रजापत नरेगा मजदूर मौजूद थे।