कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया चांदना का स्वागत
मंगलवार, 14 जून 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।खेल एवं युवा मामलात मंत्री अशोक चांदना का बिजौलियां पहुंचने पर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष तूफान यादव के नेतृत्व में कांग्रेस व यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप सर्कल पर स्वागत किया।चांदना बूंदी से डाबी में आयोजित स्वतंत्रता सेनानी नानक भील की स्मृति में आयोजित होने वाले मेले में शरीक होने के लिए जाते वक्त बिजौलियां रुके थे।ब्लॉक संगठन महासचिव शक्ति नारायण शर्मा , उप सरपंच प्रतिनिधि सत्यनारायण मेवाड़ा ,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष छीतर लाल प्रजापति, अनिल कुमार टाक ,मनोज कुमार टाक ,संजय चौहान ,सेवादल अध्यक्ष मयंक जैन ,सुधीर कोतवाल ,आशुतोष शर्मा ,शशांक टाक, हेमंत सिंह भदोरिया ,फूल सिंह यादव ,भगवती राव ,रवि चौहान मौजूद रहे।