-->
नवकुंडात्मक श्री राम महायज्ञ , श्री राम कथा व मूर्ति स्थापना एवं पूर्णाहुति गुरुवार को!

नवकुंडात्मक श्री राम महायज्ञ , श्री राम कथा व मूर्ति स्थापना एवं पूर्णाहुति गुरुवार को!

 गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)   शहर में श्री चिंताहरण बालाजी मंदिर पर चल रहे नवकुंडात्मक श्री राम  महायज्ञ में प्रतिदिन विविध धार्मिक आयोजन किये जा रहे है! बुधवार को विश्व शांति के लिए 2 लाख आहुतियां दी गई और नव कुंडी महायज्ञ में 40 जोड़े बैठे गए! श्री 1008 गोरधन दास जी महाराज व श्री श्री 1008 राघव दास जी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की पूजा  की गई, गुरुवार को प्रातः 6:00 बजे से 10:00 बजे तक पूर्ण आहुति दी जाएगी श्री राम महायज्ञ
श्री श्री 108 महेंद्र लव कुश दास जी महाराज के सानिध्य में श्री श्री 1008 राघव दास जी महाराज श्री श्री 1008 गोवर्धन दास जी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की बोली बुधवार को लगाई गई! प्रतिदिन रात्रि में रामलीला का भी आयोजन किया जाता है व दिन में श्री राम कथा का आयोजन दोपहर 2:00 से साईं काल 5:00 बजे तक रहता है दिनांक 9 जून को प्रातः 6:00 बजे से 10:00 बजे तक श्रीराम महायज्ञ की पूर्णाहुति सहित आयोजन किए जायेगें! 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article