जन्मदिन पर विधायक ने किया तिलस्वां महादेव का अभिषेक
सोमवार, 20 जून 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।विधायक गोपाल खंडेलवाल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर तिलस्वां महादेव मंदिर पहुंचकर भोलेनाथ का अभिषेक किया और विधानसभा क्षेत्र में अच्छी बारिश और खुशहाली की कामना की पंडित गिरधर पाराशर ने अभिषेक पूजन कार्यक्रम विधि-विधान पूर्वक सम्पन्न करवाया।तिलस्वां के कार्यकर्ताओं ने विधायक गोपाल खंडेलवाल का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया और केक काट कर जन्मदिन मनाया। बिजौलियां मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा,जिला परिषद सदस्य हरि जाट,जिला मंत्री अनिल पारीक,तिलस्वां सरपंच कैलाश रैगर, गोर्वधन वैष्णव,मंडल महामंत्री बिट्ठल तिवाडी,मंडल उपाध्यक्ष दयाशंकर शर्मा,बूथ अध्यक्ष गोपाल अहीर,युवा मोर्चा मंत्री कुशल शर्मा,किसान मोर्चाध्यक्ष सुनील जोशी,मंडल प्रवक्ता जितेंद्र चौहान,किसान नेता जगदीश पुरी,देवी लाल कोली,राजू अहीर व गोविंद पाराशर समेत माण्डलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।