श्री श्याम सखा मंडल को हुरडा सरपंच ने सहयोग राशि का एक लाख रुपये का चेक सौपा!
शनिवार, 18 जून 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)श्री श्याम सखा मंडल हुरडा- गुलाबपुरा के सदस्यों को विगत दिनों हुई भजन संध्या के लिए हुरडा सरपंच श्रीमती शायरी देवी जाट के प्रतिनिधि पूर्व सरपंच कैलाश जाट ने 1लाख रुपये की सहयोग राशि का चेक सौंपा! इस दौरान श्याम सखा मंडल के सदस्य विवा रिसोर्ट के डायरेक्टर रामपाल साहू, दिलीप नागर, राहुल काबरा, गजराज चौधरी, अभिषेक व्यास, महावीर नागर, मनोज आसोपा, नारायण चौधरी, हेमराज माली, सूर्य प्रकाश वैष्णव, सहित कई भक्तगण मौजूद थे! श्याम सखा मंडल के सदस्यों ने सरपंच शायरी देवी जाट द्वारा दिए गए भजन संध्या के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए सरपंच प्रतिनिधि पूर्व सरपंच कैलाश जाट को दुपट्टा पहनाकर श्याम बाबा के छप्पन भोग से मुंह मीठा कराया! सरपंच प्रतिनिधि जाट ने सदस्यों को विश्वास दिलाया कि धार्मिक कार्यों में आगे भी सहयोग करते रहेंगे!