मनरेगा मेट संघ की कार्यकारिणी का गठन, सौ फीसदी महिला मेटों की नियुक्ति का किया विरोध
शुक्रवार, 17 जून 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।मनरेगा मेट संघ की बैठक शुक्रवार को सीताकुंड महादेव में आयोजित की गई।प्रदेश संरक्षक रमेश सारण व प्रदेश सचिव सुरेंद्र नाथ की मौजूदगी में सर्वसम्मति से बिजौलियां पंचायत समिति क्षेत्र की कार्यकारिणी का गठन किया गया।ब्लॉक अध्यक्ष रामप्रसाद गुर्जर, कोषाध्यक्ष रामराज मीणा, उपाध्यक्ष रामप्रसाद मीणा और अनिल बंजारा को सचिव चुना गया।बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर वार्ता की गई।भीलवाड़ा जिले में बिना किसी सरकारी आदेश के मनरेगा में सौ प्रतिशत महिला मेट की नियुक्ति का विरोध करते हुए इसे समाज में असमानता का वातावरण बनाने वाला बताया।जिला परिषद की कार्यकारी अधिकारी द्वारा दिए गए उक्त मौखिक आदेश को 2005-राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना के रूरल बजट को अपमानित करने वाला करार दिया।