-->
बस्सी के प्रतिभावान बेटे को बधाई देने पहुंचे राज्यमंत्री जाड़ावत, हरसंभव मदद के साथ दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं

बस्सी के प्रतिभावान बेटे को बधाई देने पहुंचे राज्यमंत्री जाड़ावत, हरसंभव मदद के साथ दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं

बस्सी के प्रतिभावान बेटे को बधाई देने पहुंचे राज्यमंत्री जाड़ावत

हरसंभव मदद के साथ दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं

मेवाड़ न्युज @ बस्सी चित्तौड़गढ़ से रतन हंसराज


बस्सी कस्बें के प्रतिभाशाली 
हर्षित कुमार तेली के माध्यमिक बोर्ड में 93.83% प्रतिशत बनाने पर बस्सी पहूंच राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाडावत ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

बस्सी के हर्षित कुमार तेली ने दसवीं बोर्ड मे अपनी अभूतपूर्व प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए 93.83 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर राज्यमंत्री जाडावत ने हर्षित के घर जाकर माला पहनाकर, मुंह मिठा कराके उज्जवल भविष्य कि शुभकांमनाए दी ।

साथ ही हर्षित को आगे पढाई करने व उच्च शिक्षा के लिए हर संभव मदद देने के साथ ही हर्षित के पिता जगदीश चंद्र तेली व माता को भी बधाई एवं शुभकांमनाए दी ।

 इस दौरान बस्सी संरपच जनकसिह, भुमि आंवटन समिति सदस्य दिनेश सोनी, र्वाडपंच शीतल नामधराणी, अशोक भट्ट, फतुकाका कोठारी, रतनलाल बैरवा, विष्णु काकाणी, गोपाल गदिया, कचरू सुथार, रजत बड़वा, गोपाल पाराशर, एवं अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article