हुरडा महात्मा गांधी राजकीय विधालय का पद्रह दिवसीय समाज सेवा शिविर का समापन हुआ!
शनिवार, 25 जून 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में पद्रह दिवसीय समाज सेवा शिविर का पौधारोपण व कपड़े की कैरी बैग के वितरण के साथ हुआ समापन!
समापन शिविर में छात्राओं ने 1जुलाई 2022 से संपूर्ण भारत में बैन होने वाली सिंगल यूज पॉलिथीन को मध्य नजर रखते हुए समस्त स्टाफ साथियों, मेहमानों और आगंतुक अभिभावकों को कपड़े का केरी बेग वितरित करते हुए सिंगल यूज़ प्लास्टिक को पूरी तरीके से बंद करने का आह्वान किया!
शिविर समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच साहिबा श्रीमती सायरी देवी ने छात्राओं द्वारा समाज सेवा में किए गए कार्यों की फाइल का अवलोकन करके छात्राओं की प्रशंसा की... और लगातार आगे बढ़ने का संदेश दिया!
पंचायत समिति सदस्य मिश्री बलाई द्वारा छात्राओं को निरंतर आगे बढ़ने का संदेश दिया और कपड़े की कैरी बैग वितरण करने पर छात्राओं की प्रशंसा की! CBEO ऑफिस से आये शांतिलाल जीनगर द्वारा छात्राओं के 15 दिवसीय कार्य की जमकर तारीफ की और साथ ही छात्राओं को स्वस्थ जीवन शैली के गुर सिखाए !
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं, विद्यालय के प्रधानाचार्य माधव लाल गुर्जर छात्राओं द्वारा किए गए कार्य की पूरी फाइल का अवलोकन करते हुए छात्राओं की और शिविर प्रभारी और दल प्रभारियों की तारीफ करते हुए कहा कि यह समाज सेवा शिविर बहुत ही उपलब्धियों भरा रहा शिविर के दौरान कई जनउपयोगी कार्यों का आयोजन करके शिविर को सफल बनाया, गुर्जर ने कहा की कपड़े की कैरी बैग वितरित करके पर्यावरण संरक्षण का बेहतरीन उदाहरण पेश किया! गौरतलब है कि 11 जून 2022 से 25 जून 2022 तक चलने वाले इस समाज सेवा शिविर के दौरान छात्राओ ने कई अनोखे कार्यक्रम आयोजित किए छात्राओं द्वारा सामाजिक मुद्दे, पर्यावरणीय* चेतना के मुद्दे, *बालिका शिक्षा , *मनरेगा योजना,नारी सशक्तिकरण , विधिक* *जागरूकता* , नागरिक*के संवैधानिक दायित्व* संबंधी *30* प्रश्नों पर लगभग *985* आमजन के नजरिए का अवलोकन किया ... सर्वे से स्पष्ट हुआ कि हुरडा क्षेत्र के नागरिकों की उक्त समस्त मुद्दों पर समझ बहुत ही गहरी और सकारात्मक है अधिकांश प्रश्नों के उत्तर सकारात्मक आए हैं पूरी सर्वे रिपोर्ट समाज सेवा शिविर की फाइल में रिकॉर्ड है
15 दिवसीय इस समाज सेवा शिविर के प्रभारी स्थानीय विद्यालय के व्याख्याता सांवर लाल बैरवा और दल प्रभारी रवि कांत प्रजापति, श्रीमती सुनीता लुहार ,श्रीमती उषा शर्मा थे !
.. शिविर प्रभारी सांवर लाल बैरवा ने बताया कि शिविर में कुल 30 लक्ष्य निर्धारित किए गए उनमें से 95% लक्ष्य को प्राप्त किए गए... इस समाज सेवा शिविर के दौरान किए गए कार्यों का अवलोकन करते हुए पूरे मंच ने भूरी भूरी प्रशंसा की.. शिविर के अधिकांश लक्ष्य प्राप्त होने पर सीबीईओ से आये देवेंद्र देव जोशी एवं स्थानीय विद्यालय की व्याख्याता मति मंजू काबरा ने बेहद संतोष व्यक्त किया साथ ही छात्राओं की हौसला अफजाई की.... समाज सेवा शिविर का समापन करते हुए स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती सायरी देवी एवं संस्था प्रधान माधव लाल जी गुर्जर के मार्गदर्शन में शाला परिसर में पौधारोपण किया गया और समस्त उपस्थित विद्वान जनों ने वर्षा ऋतु में और अधिक से अधिक पौधारोपण करने का संकल्प लिया!