भगवान श्री देवनारायण मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में सांसद बेहडिया व विधायक मेघालय सहित ने भाग लिया!
शनिवार, 4 जून 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम डाबला व खामोर क्षेत्र में नवनिर्मित मंदिर में भगवान श्री देवनारायण जी की मूर्ति स्थापना विधि विधान व विविध धार्मिक आयोजन के साथ की गई। उक्त ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन में स्थानीय क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण एवं देव भक्तों ने भाग लेकर विष्णु के अवतार देवनारायण भगवान का आशीर्वाद लिया।
इस धार्मिक आयोजन में भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेडिया, शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल, , पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ,डाबला सरपंच प्रद्युमन सिंह राठौड़, खामोर सरपंच बलवंत सिंह , जिला परिषद सदस्य शंकर लाल , पंचायत समिति सदस्य हुरड़ा गणेश देवासी सहित हजारों की संख्या में श्री देवनारायण जी के भक्त व श्रद्धालु मौजूद थे !