जैन सोशल ग्रूप द्वारा श्री नैनोद माता मंदिर पर वाटर कूलर का लोकार्पण!
मंगलवार, 21 जून 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) जैन सोशल ग्रुप बिजयनगर द्वारा गुलाबपुरा को.ऑपरेटिव मिल कॉलोनी के पास स्थित श्री नैनोद माता मंदिर पर वाटर कूलर युक्त जल मन्दिर का लोकर्पण किया गया। उक्त जल मन्दिर स्वर्गीय नेमीचंद उषा देवी चंडालिया की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र संजय कुमार, विनय कुमार, महावीर कुमार के सहयोग से लगाया गया। लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री मति सुमन चंडालिया एवं विद्या चौधरी का संस्था द्वारा शॉल माला पहनाकर बहुमान किया गया। एवं नवकार महामंत्र के साथ विधिवत पूजा अर्चना कर जल मन्दिर की शुरुआत की गई।जैन सोशल ग्रुप बिजयनगर हमेशा मानव सेवा एवं जीवदया के क्षेत्र में अग्रणी रहता है। इस कार्यक्रम में JSG के संस्थापक अध्यक्ष तेजमल बुरड़, सुखराज मंडिया, महावीर कोठारी वंदना, पुखराज डांगी, नरेंद्र बड़ोला, सुरेन्द्र नाहर, महावीर पामेचा, महावीर कोठारी, चेन सिंह चापलोत, दिलीप तातेड, विकास चोरड़िया, सम्पत काठेड़,ज्ञानचन्द खाबिया, अरविंद रांका,अनिल मेहता, दिनेश मेहता, उम्मेद बाबेल, प्रदीप चौधरी, प्रदीप सुराणा, अनिता चौधरी, अंजू मेहता, गोलू चांदवानी एवं संस्था के अन्य सदस्य मौजूद थे। सचिव राकेश कावड़िया द्वारा सभी अतिथि एवं सदस्यों को आभार एवं धन्यवाद प्रेषित किया गया।