डॉ. पंचोली के निधन पर व्यक्त की संवेदना
बुधवार, 1 जून 2022
बरुंदनी।अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष,मेवाड़ धरा के गौरव,संस्कृत के प्रकाण्ड विद्वान,अनेकों आधिकारिक और मानद् उपाधियों से विभूषित,राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित,राष्ट्रीय संस्कृत शिक्षा संस्थान दिल्ली में आद्यांत अपनी गौरवपूर्ण सेवायें देने वाले और सैकड़ों याज्ञिक अनुष्ठानों में आचार्यत्व द्वारा अपने सम्मानित दायित्व का निर्वहन करने वाले,
श्री मुनिकुल ब्रह्मचर्याश्रम वेद संस्थान बरूंदनी के संचालक गुरुदेव परम् आदरणीय डाॅ. सा. श्रीमान बद्री नारायण जी पंचोली जी के असामयिक निधन पर बरुंदनी शोक सभा में भूरालाल धाकड़ अध्यक्ष स्व. माणिक्य लाल वर्मा कमेटी,संजय धाकड़ प्रदेशाध्यक्ष अ.भा. श्री धाकड़ युवा संघ एवम् भाजपा जिला उपाध्यक्ष भीलवाड़ा,गजेन्द्र साहू सरपंच बरुंदनी,पूर्व सरपंच रामनारायण सोमानी,दुर्गालाल लाल गटयानी,श्याम लाल अहीर भाजपा मंडल महामंत्री मांडलगढ़ ग्रामीण के साथ पहुंचकर परिवाजनों को ढांढस बंधाया।ऐसे बिरले व्यक्तित्व की कमी ना केवल बरुंदनी गांव,ब्राह्मण समाज,मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र अपितु भीलवाड़ा जिले सहित राजस्थान प्रदेश भी महसूस कर रहा है।उनके भतीजे सेवानिवृत कंपाउंडर राधेश्याम पंचोली से वार्तालाप में वेद आचार्य जी द्वारा ऊपरमाल क्षेत्र में बनी के बालाजी में हुए ऐतिहासिक 121 कुंडिय महायज्ञ ,रेसुंदा गांव के अर्ध नारेश्वर मंदिर जीर्णोधार के मौके पर महायज्ञ,ठरना गोत्र की कुल देवी मां फूलासती मन्दिर के जीर्णोधार के महायज्ञ एवं उमा जी का खेड़ा गांव में श्री राधे कृष्णा मन्दिर के उद्यापन में हवन भी आपके आचार्यत्व में सम्पन्न हुए।ऐसा वृतांत भूरा लाल धाकड़ स्व. माणिक्य लाल वर्मा स्मारक कमेटी के अध्यक्ष ने दिया