आर्म्स एक्ट में एक अभियुक्त गिरफ्तार, हाथ में छुरी लेकर राहगीरों को डराते धमकाते पकड़ा
सोमवार, 20 जून 2022
आर्म्स एक्ट में एक अभियुक्त गिरफ्तार
हाथ में छुरी लेकर राहगीरों को डराते धमकाते पकड़ा
मेवाड़ न्युज @ रतन हंसराज, बस्सी
चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी थाना पुलिस द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सांदु के निर्देशन एवं वृताधिकारी गंगरार सीताराम के पर्यवेक्षण में जिला चित्तौड़गढ़ में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान में जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति दुवावा गांव में हाथ में छुरी लेकर आने जाने वाले राहगीरों को डरा धमका रहा हैं।
जिस पर थानाधिकारी गणपत सिंह मय जाब्ता दुवावा पहुंच रतन लाल पिता गोकल माली उम्र 31 वर्ष निवासी दुवावा को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर छूरी को जब्त किया गया।