रॉयल्टी वसूली में मनमानी का आरोप,ग्रामीणों ने किया रोड जाम
शनिवार, 18 जून 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।राणाजी का गुढ़ा गांव में ग्रामीणों ने शनिवार को रॉयल्टी संग्रहण ठेकेदार पर रॉयल्टी वसूली में मनमानी का आरोप लगाते हुए डाबी-सलावटिया रोड पर चुंगीनाके के सामने जाम लगा दिया।सरपंच भागीरथ भील के नेतृत्व में सैंकड़ों ग्रामीणों ने रोड पर दुपहिया वाहन खड़े कर विरोध प्रदर्शन किया और रॉयल्टी ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी की।सरपंच भागीरथ भील ने बताया कि रॉयल्टी ठेकेदार द्वारा मनमानी करते हुए ग्रामीणों द्वारा मकान निर्माण के लिए लाए जाने वाले पट्टी-फर्शी और खेत की चारदीवारी बनाने के लिए खंडा पत्थर के साथ ही खेतों में डालने के लिए लाई जाने वाली मिट्टी की भी जबरन रॉयल्टी वसूली जा रही हैं।दो सालों से ठेकेदार द्वारा ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा हैं।गाली-गलौज करने के साथ ही गांव में आ कर जबरन रॉयल्टी वसूली जाती हैं और रसीद भी नहीं दी जाती हैं।ग्रामीणों द्वारा उपखण्ड अधिकारी को शिकायत कर समस्या समाधान की मांग की गई।समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई।मौके पर पहुंचे डीएसपी ज्ञानेंद्र सिंह,एसएचओ कैलाश चन्द्र और तहसीलदार सुबोध सिंह ने समझाइश कर जाम खुलवाया।सोमवार को उपखण्ड कार्यालय में ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल और रॉयल्टी ठेकेदार के कर्मचारियों के साथ वार्ता करवा कर समाधान का भरोसा दिलवाया