नियमित रूप से योग को अपनाना जरूरी है अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विद्यालय में किया योग
मंगलवार, 21 जून 2022
नियमित रूप से योग को अपनाना जरूरी है
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विद्यालय में किया योग
मेवाड़ न्युज @ बस्सी चित्तौड़गढ़ से रतन हंसराज
बस्सी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर संपूर्ण पंचायत क्षेत्र के विद्यालयों के शिक्षकों, अन्य जिलों व विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा सामूहिक योग दिवस के दौरान यह विचार रेसला के प्रांतीय महामंत्री राजकुमार तोलंबिया ने व्यक्त किए हैं।
स्थानीय विद्यालय में सामूहिक योग कार्यक्रम कार्यवाहक संस्थाप्रधान राजकुमार तोलंबिया के सानिध्य व शारीरिक शिक्षक सत्यनारायण ओझा के मार्गदर्शन में 30 से अधिक शिक्षकों कर्मचारियों द्वारा योग किया।
इस अवसर पर तोलंबिया ने बताया एक दिन योग कर लेने से योग दिवस का उद्देश्य पूरा नहीं होता है, हमें नियमित रूप से योग को जीवन में अपनाना है।
इस अवसर पर घनश्याम तेली, नंदलाल रेगर , नरेश चंद्र मेवाड़ा, सुमनलता, सुशीला तेली, अशोक कुमार दमामी, श्याम लाल बैरवा, रामेश्वर लाल जाट , आशीष शर्मा, हितेंद्र सिंह, रमेश गौड़, सनत पुरोहित, दिनेश पुरोहित, विनोद सुखवाल, बाबूलाल रेगर, शरीफउद्दीन, गोपी लाल यादव आदि समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे।