ग्राम खारी का लाम्बा में अमृत सरोवर महोत्सव आयोजित!
शनिवार, 11 जून 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम पंचायत खारी का लाम्बा में अमृत महोत्सव के तहत धर्मी तालाब के सौन्दर्यीकरण कार्य शुरू!
राज्य सरकार के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत पंचायत समिति हुरडा क्षेत्र के ग्राम पंचायत लांबा के मॉडल धर्मी फूल सागर तालाब पर मुख्य अतिथि हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, पूर्व सरपंच एवं जिला परिषद सदस्य हनुमंत सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में पंडित भगवती लाल शर्मा द्वारा विधि विधान एवं मंत्रोच्चार सहित मॉडल धर्मी तालाब पर पैच वर्क एवं सौंदर्य करण का कार्य का शुभारंभ हुआ । ग्राम विकास अधिकारी अमित कुमार पारीक ग्राम बताया कि उक्त स्थान पर नरेगा योजना के अंतर्गत पेचिंग वर्क ,सुंदरीकरण एवं पौधारोपण किया जाएगा । इसके अलावा अमृत सरोवर महोत्सव ग्राम पंचायत लांबा,(बोरखेड़ा) गढ़ वालों का खेड़ा (ईनाणी का खेड़ा) सोडार, भोजरास (लक्ष्मीपुरा) दांतड़ा मैं किया जाएगा। मौके पर कनिष्ठ सहायक कमलेश बलाई, पंचायत सहायक अंबा लाल प्रजापत, सीमा गोदारा सहित नरेगा मजदूर इत्यादि मौजूद थे।