सरस्वती मंदिर प्रांगण में विधिवत् पूजा-अर्चना कर पारिजात के पौधे लगाएं।
रविवार, 12 जून 2022
सरस्वती मंदिर प्रांगण में विधिवत् पूजा अर्चना कर पारिजात के पौधे लगाएं
मेवाड़ न्युज @ बस्सी चित्तौड़गढ़ से रतन हंसराज
जिले की बस्सी तहसील में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्थित सरस्वती मंदिर प्रांगण में विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्य सौरभ कोठारी के जन्मोत्सव पर पारिजात के पौधे लगाए गए।
पौधारोपण प्रभारी राजकुमार तोलंबिया ने बताया की एसडीएमसी के सबसे छोटी उम्र के सदस्य सौरभ कोठारी के जन्मदिवस पर विद्यालय में जन्मदिवस की दशक संख्या के आधार पर पौधे लगाए गए।
इस दौरान औषधीय धार्मिक महत्त्व के हरसिंगार पौधे विधिवत् पूजन कर लगाए गए।
सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना के पश्चात हरसिंगार के पौधे समाजसेवी ओम प्रकाश तेली के मुख्य अतिथि में लगाएं गए ।
जिनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी पंचायत सहायक दिनेश कुमार पुरोहित और विनोद सुखवाल को दी गई।
इस अवसर पर युवा उद्यमी ओम प्रकाश तेली, वार्ड पार्षद कोमल खटीक, रजत बड़वा ,सुनील माली, मानवेन्द्र सिंह, किशन सुथार ,महावीर उपाध्याय, मोहित पायक गोनू, देवेंद्र सिंह, करण खटीक आदि उपस्थित रहे ।