-->
आम मुस्लिम समाज ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन दिया!

आम मुस्लिम समाज ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन दिया!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)   आम मुस्लिम समाज ने अजमेर दरगाह शरीफ के बारे में झूठी अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर   प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री  के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी को सौपा! ज्ञापन में बताया कि  इस्लाम के आखिरी पैगंबर हजरत मुहम्मद जो की पूरी दुनिया के लिए रहमत बनकर आए
 28 मई 2022 को बीजेपी की नेशनल स्पोक पर्सन नूपुर शर्मा ने टेलीविजन के लाइव शो में जानबूझकर नबी करीम हजरत मुहम्मद की शान में अनर्गल बयानबाजी की दुनिया भर मे इस्लाम धर्म को मानने वाले हम मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है एवम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि खराब करने का कृत्य किया है
साथ ही महाराणा प्रताप सेना का अध्यक्ष  राजवर्धन सिंह परमार ने अजमेर दरगाह के बारे में झूठी मनगढंत अफवाह फैला कर,, कौमी एकता के सबसे बड़े केंद्र महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह को हिंदू मंदिर बता कर,, 
देश में सांप्रदायिक भावना को भड़काने की कोशिश की है, अत: ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए,ताकि देश में शांति और सौहार्द बना रहे।
ज्ञापन देने वाले में पूर्व सदर कयुम लोहार नायब सदर मोहम्मद रईस ठेकेदार, एडवोकेट शरीफ गोरी, विधानसभा आसींद अध्यक्ष मोहम्मद रज्जाक , इरफान रंगरेज समाजसेवी ,अशरफ मोहम्मद अब्बासी, निसार भाई, सोहेल भाई ,फिरोज भाई   मौजूद थे ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article