ट्रैक्टर चलाकर परिवार का पालन पोषण करने वाले के बेटे ने किया टॉप
सोमवार, 13 जून 2022
ट्रैक्टर चलाकर परिवार का पालन पोषण करने वाले के बेटे ने किया टॉप
मेवाड़ न्युज @ बस्सी चित्तौड़गढ़ से रतन हंसराज
कहते हैं कि जब सपने बड़े हो तो विकट परिस्थितियां भी कहां टिकती है
ऐसी विकट परिस्थितियों को मुंह तोड़ जवाब देकर सफलता अर्जित की बस्सी के बेटे ने।
जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बस्सी के छात्र हर्षित कुमार तेली में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं परीक्षा में 93.83% अंक हासिल कर पीईईओ बस्सी में प्रथम स्थान हासिल किया है।
हर्षित ने फोन का मर्यादित उपयोग करते हुए नियमित रूप से 4 घंटे पढ़ाई की।
हर्षित ने बताया कि यदि दृढ़ संकल्प के साथ लक्ष्य निर्धारित करके सही दिशा में प्रयास किए जाएं तो सफलता निश्चित हैं।
नेशनल डिफेंस एकेडमी में जाने का सपना संजोए हर्षित पढ़ाई के साथ-साथ घर के कार्य में हाथ भी बंटाता है ।