मुस्लिम प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में सजनाबाद टीम ने बाजी मारी, विजेता बनी!
गुरुवार, 9 जून 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) मुस्लिम प्रीमियम लीग गुलाबपुरा क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन सजनाबाद टीम ने बाजी मारी, बिजयनगर टीम को हरा कर विजेता बनी! टूर्नामेंट मे कुल 12 टीमो ने भाग लिया ! विजेता टीम को इनामी राशि 25000/- पच्चीस हजार रुपये समाज सेवी मोहम्मद सलीम कुरैशी ठेकेदार के द्वारा दी गई ! इसमे सजनाबाद कि टीम तैमूर डेयरी फार्म विजेता व विजयनगर की टीम जे-जे रॉयल उपविजेता रही ! समारोह में सभी अतिथियों का आयोजक कमेटी के फारुख भाई कुरैशी व मजीद भाई, अब्दुल रईस मंसूरी, रिजवान कुरेशी,सलमान कुरेशी,आकिब, फरहान व अमन कुरैशी ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया!समारोह में सजनाबाद के सदर हाजी निजामुद्दीन , विजयनगर सदर शाकिर भाई, नगरपालिका चेयरमैन सुमित काल्या, अल्पसंख्यक ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद रहीस कुरैशी, पार्षद सलाम भाई,पार्षद गुड्डू भाई, पार्षद अफजल भाटी, सहवर्त पार्षद सलीम बाबू , पार्षद प्रतिनिधि शरीफ मोहम्मद गौरी, पार्षद प्रतिनिधि गुलजार भाई,पूर्व सहवर्त पार्षद अल्लादिया भाई, हुसैन लोहार, हारून कुरैशी,शेरू भाई, अब्बास भाई,भूरा भाई,हाजी जाकिर ,यूनुस भाई,शेरू भाई कुरैशी,गुड्डू भाई,राशिद भाई और सभी टीमो के खिलाड़ी व स्पोंसर सहित गुलाबपुरा सजनाबाद विजयनगर के गणमान्य लोग मौजूद थे!